जांजगीर-चांपा : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जांजगीर पुलिस की सख्त कार्रवाई….

जांजगीर-चांपा,01अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 31 मार्च 2025 को थाना जांजगीर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर चालकों को ट्रैक्टर में सवारी बैठाने और बुलेट चालकों को मोडिफाइड साइलेंसर, तीन सवारी बैठाने एवं तेज गति से वाहन चलाने जैसे नियमों का उल्लंघन करते पाया गया।

इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर चालक से 7,000 रुपये तथा बुलेट चालक से 7,300 रुपये समन शुल्क वसूला गया।

जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।