जांजगीर-चांपा, 04 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी ब्यासनारायण महिपाल निवासी ग्राम तनौद थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
टीम की सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रआर विजय निराला आरक्षक तेरस साहू, टुकेश्वर डनसेना, रामकुमार कश्यप सैनिक राधेश्याम कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।