जांजगीर-चांपा,18 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले में डीज़ल चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस टीम ने डीज़ल चोर गिरोह के 03 फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों द्वारा नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से मौका देखकर भारी मात्रा में डीजल चोरी कर टैंकर में एकत्रित किया जाता था और बाद में उसकी बिक्री की जाती थी। आरोपियों के कब्जे से चोरी का डीजल रखने में उपयोग किए गए टैंकर वाहन, 70 लीटर डीजल, बिक्री रकम 4150/रुपये और डीज़ल टैंक को तोड़ने में प्रयुक्त पेंचकश बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम नरेश कुमार भारती, शिशुपाल केवट और पुष्पेंद्र केवट है, जो सभी जांजगीर-चांपा जिले के निवासी हैं। इससे पहले भी इस गिरोह के 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन और चोरी का डीजल बरामद किया गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महामाया मोटर्स शो रूम के गेट के पास से डीजल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।