Vedant Samachar

जांजगीर-चाम्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 जुवाड़ी गिरफ्तार, 10 हजार से अधिक नगदी बरामद…

Vedant samachar
1 Min Read

जांजगीर-चाम्पा ,24मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 जुवाड़ीयानो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 हजार से अधिक नगदी और तास के पत्ते बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खेलाने एवं खेलने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नवागढ़ थाना पुलिस ने ग्राम मुड़पार में रेड कार्यवाही कर 5 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 10420 रुपये नगद और 52 पत्ती तास बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार, उमेश कुमार साहू, राजा धीवर, हेमलाल और मनोज कुमार केंवट शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की है।

इस कार्रवाई में DSP जितेन्द्र खूंटे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवागढ़ और अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article