Vedant Samachar

Janjgir Champa: पुलिस को स्थानीय महिला समूह के सदस्यों के सहयोग से अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

Lalima Shukla
2 Min Read

0 आरोपी के कब्जे से 61 पाव अवैध देशी प्लेन शराब को किया गया है जप्त

जांजगीर चांपा, 17 मार्च । विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चम्पा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस द्वारा ग्राम बालपुर के जागरूक महिला समूह के साथ मिलकर संयुक्त रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी देशबंधु सतनामी निवासी बालपुर थाना चांपा के कब्जे से 61 पाव देशी प्लेन शराब को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में उपस्थित समस्त महिला समूह के समक्ष भविष्य में नशा कारोबार नहीं करने समझाया गया साथ ही महिला समूह के सभी सदस्यों को जागरूक होकर गांव में नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी रखने तथा सभी को कार्यवाही में पुलिस का सहयोग लगातार मिलते रहने का भरोसा दिलाया गया। पुलिस के त्वरित कार्यवाही से गांव के महिला समूह के सदस्यों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जे पी गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, ASI अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक पुष्पलता साहू , प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक मुद्रिका दुबे एवम महिला समूह ग्राम बालपुर चांपा का सराहनिय योगदान रहा।

Share This Article