जांजगीर चांपा, 10 मार्च । पुलिस ने थाना चांपा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा और शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा और 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम कन्हैया लाल थवाईत और रानी कौशिक हैं। कन्हैया लाल थवाईत वार्ड क्रमांक 01 नयापारा चांपा का निवासी है, जबकि रानी कौशिक ग्राम कोसमंदा थाना चांपा की निवासी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ व जुआ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।