जांजगीर चांपा, 09 मार्च (वेदांत समाचार)। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम दुर्गेश कुमार विजेन्द्र, राजकुमार सूर्यवंशी और विनोद कुमार सूर्यवंशी हैं, जो जांजगीर चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के पचोरी गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/25 धारा- 296,115(2), 351(3), 3 (5) BNS, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।