जांजगीर, 26 मार्च (वेदांत समाचार)। अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित करने वाला आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही की है। आरोपी मनमोहन कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी नान बांका थाना काटघोड़ा जिला कोरबा है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 108 bns के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि मृतिका एवं आरोपी दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते थे और प्रेम संबंध होने से शादी का बातचीत चल रहा था तभी आरोपी मनमोहन के द्वारा मृतिका के साथ किसी अन्य के साथ अवैध संबंध है कहकर शादी करने से मना करने लगा पूर्व में आरोपी के द्वारा मृतिका का रखा हुआ निजी फोटो और वीडियो जिसमें कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी था, जिसको वायरल कर दूंगा का कर धमकाने लगा और मृतिका के साथ-साथ उसके परिजन को भी मैसेज करते हुवे वीडियो/फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था और शादी करने से मना कर रहा था जिस बात से प्रताड़ित होकर दिनांक 13.02.2024 मृतिका चूहा मार दवा सेवन कर आत्महत्या कर लिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 145/25 धारा 108 bns कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश मेश कुमार कश्यप एवं DSP जितेंद्र खूंटे के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी मनमोहन कश्यप निवासी नान बाका थाना काटघोड़ा जिला कोरबा को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, ASI सुरेन्द्र कश्यप थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।