जांजगीर-चाम्पा:अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा,03 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में विर्रा पुलिस ने एक आरोपी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भापुसे) के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

विर्रा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी दयाराम मांझी (45 वर्ष) को पुलिस ने अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 2.545 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 29/2025 के तहत धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने क्षेत्र में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है और आम नागरिकों से नशा कारोबार की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।