Vedant Samachar

Janjgir-Champa : ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का हुआ त्रैमासिक निरीक्षण

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर-चांपा 06 मार्च 2025। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा द्वारा जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में कुल 1646 बैलेट यूनिट, 864 कन्ट्रोल यूनिट एवं 1375 व्हीव्हीपीएटी मशीन सुरक्षित रखी गई है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आयोग द्वारा निर्धारित मॉपदण्ड के अनुरूप ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनो के रख-रखाव करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. के. तंबोली, प्रदीप सराफ, राजकुमार ताम्रकार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article