Vedant Samachar

Janjgir Champa Crime Meeting : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक निर्देश

Lalima Shukla
2 Min Read

जांजगीर-चाम्पा, 22 मार्च (वेदांत समाचार)। जांजगीर चांपा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को संबोधित किया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराध निकाल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थाना/चौकी प्रभारियों को गंभीर अपराधों एवं महिला संबंधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, उन्होंने थाना में लंबित अपराध/चालान, शिकायत, मर्ग का त्वरित निराकरण कर निकाल करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना चौकी क्षेत्र में अवैध शराब/गांजा के बिक्री की सूचना मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने थाना/चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक रात्रि गस्त में ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने अधिक से अधिक लंबित स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों की तामीली हेतु हर संभव प्रयास कर तामीली/अदम तामिली की जानकारी से माननीय न्यायालय को अवगत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत पूर्व में चोरी/डकैती/लूट के प्रकरण में जो गिरफ्तार हुए हो, वर्तमान में जेल से रिहा हो चुके हों, उनके ऊपर निगरानी रखने साथ ही उनसे समय-समय पर पूछताछ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अपराधिक/मर्ग प्रकरणों में अभी तक FSL रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है, संबंधित रासायनिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला को पत्राचार कर रिपोर्ट प्राप्त कर विधिसंमत निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

Share This Article