Vedant Samachar

Janjgir Champa : कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर:डेढ़ साल के बच्चे की मौत, मां गंभीर घायल

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर-चांपा जिले के केरा में कंटेनर वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मां को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है।

घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है। ग्राम करही निवासी घनश्याम पाटले अपनी पत्नी चंद्रकला और बच्चों के साथ पचारी से अपने गांव जा रहे थे। केरा बस स्टैंड के पास शिवरीनारायण की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ वर्षीय निकलेश की कंटेनर के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। चंद्रकला गंभीर रूप से घायल हो गई। घनश्याम को मामूली चोटें आईं।

कंटेनर मालिक ने दिया मुआवजा

घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। मृतक के परिवार को कंटेनर मालिक ने 1 लाख रुपये, शिवरीनारायण के व्यापारी बिल्लू सेठ ने 50 हजार रुपये और जिला प्रशासन ने 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article