Vedant Samachar

जांजगीर चांपा : नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

Lalima Shukla
1 Min Read


जांजगीर चांपा, 02 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी हरिश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।


आरोपी के खिलाफ थाना सारागांव में अप.क्रं. 32/25 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(m),65(1),87 BNS 4, 6 पोक्सो एक्ट भी जोड़ी गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अपहृता को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
आरोपी हरिश कुमार यादव को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सावन कुमार सारथी, थाना प्रभारी सारागाव का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article