Vedant Samachar

Janjgir-Champa Accident :  बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अकलतरा और बलौदा मार्ग पर यह हादसा हुआ है. जहां पहले अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारी दी, जिसके बाद दोनों सीधे हाइवा की चपेट में आ गए. मौके पर एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

जानकारी के अनुसार, बाइक में सवार होकर दो युवक जा रहे थे, इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी. हाइवा के चक्के के निचे आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक नंदकुमार भैसो गांव का निवासी बताया जा रहा है. वहीं दुर्घटना में घायल शिव कुमार भारद्वाज को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.  

Share This Article