Vedant Samachar

जन औषधि केंद्रों ने बचाए गरीब रोगियों के 30 हजार करोड़, देश में 15 हजार जन औषधि केंद्र

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,21 मार्च 2025।राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया है कि जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से अब तक गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपए बचे हैं। इसके अलावा, आयुष्मान योजना तथा स्वास्थ्य क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमों से भी गरीबों को भारी राहत मिली है।

ये भी पढ़ें : Korba DMF से जिले के विद्यालयों में 568 शिक्षक दे रहे हैं सेवा

राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा के जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम और आयुष्मान जन आरोग्य योजना के जरिए गरीब रोगियों के 16 हजार करोड़ रुपए बचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में अभी 15 हजार जन औषधि केंद्र हैं। दो साल के अंदर 25 हजार और जन औषधि केंद्र हो जाएंगे। इनके माध्यम से गरीब रोगियों के 30 हजार करोड़ रुपए बचे हैं।

Share This Article