‘
मुंबई, 11 अप्रैल 2025: गर्मियाँ अपने साथ बहुत सारी यादें और सादगी भरे सुख लेकर आती हैं जो हैं लंबे दिन, स्कूल की छुट्टियाँ और रसीले फलों का स्वाद। इन सब में अगर कोई एक फल जो सबसे ज़्यादा दिल के करीब होता है, तो वो है आम। शेमारू उमंग के शो ‘जमुनिया’ में रतन व्यास का किरदार निभा रहे अभिनेता रजत वर्मा के लिए आम सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि बचपन, परिवार और घर के यादों की एक पूरी किताब है।
रजत मुस्कुराते हुए बताते हैं,”आम मेरे लिए ढेर सारी यादें और जज़्बात लेकर आता है। यूं ही नहीं इसे फलों का राजा कहा जाता है। जब भी आम खाता हूं, तो सीधा बचपन में पहुँच जाता हूं, जब स्कूल के दिनों में मैं अपने दादा-दादी के साथ रहा करता था।”

रजत उन गर्मी की शामों का ज़िक्र करते हुए परिवार के साथ बिताई यादों को साझा करते हुए कहते हैं,”दादाजी पूरा एक कार्टन आम लाया करते थे और फिर शाम को पूरा परिवार एक टब में आम भरकर साथ बैठता था। आम खाते हुए दादाजी कहानियाँ सुनाया करते थे, वो छोटी-छोटी कहानियाँ आज भी मेरे दिल में बसी हैं।”
रजत की आम से जुड़ी पहली याद भी उतनी ही प्यारी है,”मेरी पहली आम की याद नानी के घर की है। शुरू में तो मुझे आम पसंद नहीं आया, लेकिन जब कच्चा आम नमक के साथ चखा, तो वो खट्टा-सा स्वाद बहुत अच्छा लगा। फिर नानी जब चम्मच से पका हुआ आम खिलाती थीं, तो मुझे उससे प्यार हो गया। आम में मेरी फेवरेट वैरायटीज हैं लंगड़ा और अल्फांसो। लंगड़ा में वो मीठा और खट्टा का परफेक्ट बैलेंस होता है और टेक्सचर भी बढ़िया होता है और अल्फांसो तो तब खाता हूं जब कुछ बेहद रसीला और खास खाने का मन हो।”
रजत की ये आम से जुड़ी बातें एक बार फिर याद दिलाती हैं कि असल में ज़िंदगी की सबसे प्यारी यादें वही होती हैं जो सादगी से भरी होती हैं, जैसे परिवार के साथ बैठकर आम खाना और कहानियाँ सुनना।
देखिए रजत वर्मा को ‘जमुनीया’ शो में, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।