Vedant Samachar

अनुपम खेर की फिल्म में जैकी श्रॉफ की एंट्री, निभाएंगे ब्रिगेडियर जोशी का किरदार

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर जल्द ही ‘तन्वी द ग्रेट’ के नाम से एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. लंबे समय से इस पिक्चर की चर्चा हो रही है. अनुपम खेर के साथ-साथ उनके फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं आए दिन वो इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट शेयर कर रहे हैं, जिसे जानकर उनके फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही है. अब नई खबर ये है कि ‘तन्वी द ग्रेट’ में जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं.

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जैकी श्रॉफ का एक पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्हें इंट्रोड्यूस करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. जैकी श्रॉफ इस पिक्चर में सेना के ब्रिगेडियर का किरदार निभाने वाले हैं. उनका कैरेक्टर का नाम ब्रिगेडियर जोशी है. जो पोस्टर सामने आया है उसमें वो आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं.

अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ के बीच खास कनेक्शन
पोस्टर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, “तन्वी द ग्रेट के हीरो मेरे दोस्त जैकी श्रॉफ असल में मेरे लिए ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर हैं. हमलोगों ने सिर्फ एक साथ कई फिल्मों में काम किया बल्कि हम दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए भी हैं. ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा मुझे 30 से ज्यादा सालों से राखी बांधती आ रही हैं. जैकी बहुत ही नेक दिल है. ‘प्यार’ उनका दूसरा नाम हो सकता है. एक दिन वो मेरे घर आए थे. तब तक मैंने अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की कास्टिंग नहीं थी, लेकिन मैंने कुछ गाने रिकॉर्ड कर लिए थे. मैंने उन्हें सुनाया और फिर वो शांत हो गए. उसके बाद उन्होंने मुझे गला लिया और कहा कि मेरे बिना ये फिल्म न बनाओ.”

अनुपम खेर ने आगे लिखा, “ब्रिगेडियर जोशी का किरदार लार्जन देन लाइफ है. उनके रोल को सालों तक याद रखा जाएगा. दोस्ती और शानदार एक्टिंग के लिए शुक्रिया श्रॉफ. आप मेरी ताकत हैं. ऑफ स्क्रीन भी और ऑन स्क्रीन भी. जय हिंद.” जैकी श्रॉफ के साथ-साथ बोमन ईरानी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Share This Article