Vedant Samachar

‘रईस’ जूस विक्रेता को IT ने भेजा 7.79 करोड़ का नोटिस, सदमे में पूरा परिवार, पीड़ित ने लगाया ये आरोप…

Lalima Shukla
2 Min Read

अलीगढ़. जिले में आयकर विभाग की ओर से आए हुए एक नोटिस को देखर एक गरीब परिवार की नींद उड़ गई है. इस नोटिस से पूरा परिवार सदमे में आ गया है. यहां आयकर विभाग ने एक जूस विक्रेता को 7 करोड़ 79 लाख का नोटिस भेज दिया है और जल्द ये रकम भरने की मांगी है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित जूस विक्रेता रईस, सराय रहमान का रहने वाला है. जो कि जूस बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है. अब ऐसे नोटिस के बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है. अब पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही एसपी से भी मामले की शिकायत की है.

पंजाब में यूज की गई है आईडी

रईस का आरोप उसकी आईडी का पंजाब में कहीं इस्तेमाल हो रहा है. जिसकी वजह से उझे आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. उसे नहीं पता है कि आईडी पंजाब में किसने और कैसे इस्तेमाल की गई है. रईस ने जब विभाग से जानकारी मांगी तो बताया गया कि उसकी आईडी पंजाब में चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई है. कोई चार लोग फर्म चलते हैं, जिन्होंने आईडी यूज की है. फिलहाल पीड़ित ने इस मामेल में न्याय की मांग की है.

Share This Article