Vedant Samachar

IT इंजीनियर ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप….कहा -फिजिकल होने के लिए हर दिन ₹5000 मांगती है पत्नी, प्राइवेट पार्ट पर भी कर चुकी अटैक…

Lalima Shukla
3 Min Read

बेंगलुरु में एक आईटी इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इंजीनियर ने पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

इंजीनियर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए हुई थी। शादी से पहले ही पत्नी और उनकी मां ने पैसे की मांग शुरू कर दी थी।

इंजीनियर ने आरोप लगाया कि पत्नी ने शादी के बाद से वैवाहिक जीवन को सामान्य रूप से नहीं अपनाया। जब भी पति ने फिजिकल रिलेशन की कोशिश की, तो पत्नी ने आत्महत्या की धमकी दी और एक डेथ नोट छोड़कर उन्हें ब्लैकमेल किया।

इंजीनियर ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर हत्या का प्रयास किया। इंजीनियर के अनुसार, पत्नी और उसके परिवार ने घर खरीदने के लिए 60 लाख रुपए की मांग की और हर महीने 75 हजार रुपए की किस्त भरने का दबाव बनाया।

इंजीनियर ने बताया कि पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वह संबंध नहीं बनाएगी। उसने पति को यह भी सुझाव दिया कि 60 साल की उम्र के बाद बच्चे पैदा करने पर विचार करें।

जब पति ने तलाक की बात की, तो पत्नी ने समझौते के रूप में 45 लाख रुपए की मांग की। इंजीनियर ने बताया कि पत्नी के उत्पीड़न के कारण उसकी नौकरी चली गई। वर्क फ्रॉम होम के दौरान पत्नी उसकी ऑनलाइन मीटिंग्स में दखल देती थी, बहस करती थी और नाचकर कर बाधा डालती थी।

दूसरी ओर, पत्नी ने पति पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और नौकरानी जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। उसने दावा किया कि पति का परिवार उसे प्रताड़ित करता है और उसकी सास ने बेडरूम में कैमरा लगाने का सुझाव तक दिया।

पत्नी ने यह भी कहा कि उसे अच्छा खाना तक नहीं दिया गया और पति ने घर की जरूरी चीजें नहीं खरीदीं। उसने कहा, “ऐसे माहौल में मैं बच्चे कैसे पैदा कर सकती हूं? मैंने भी बेहतर जीवन की उम्मीद की थी।”

पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पति ने पुलिस से अनुरोध किया है कि तलाक होने तक पत्नी और सास से उसकी रक्षा की जाए।

Share This Article