Vedant Samachar

इज़रायल ने गाजा के इस क्षेत्र में किया एक और बड़ा हमला, 60 लोगों की हुई मौत

Vedant samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,20मई 2025 : फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा पट्टी में रात भर हुए इजरायली हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए। हाल के दिनों में इज़रायल ने इस क्षेत्र में एक और बड़ा हमला किया है। इसमें कहा गया है कि इन हमलों का उद्देश्य हमास पर दबाव डालना है कि वह उसके बंधक बनाये गये लोगों को लौटा दे तथा समूह को नष्ट कर दे।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में एक परिवार के घर और आश्रय स्थल के रूप में उपयोग किए जाने वाले स्कूल को निशाना बनाकर किए गए दो हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए। मारे गये लोगों में आधे से अधिक महिलाएँ और बच्चे थे। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, मध्य शहर डेर अल-बलाह में हुए हमले में 13 लोग मारे गए तथा निकटवर्ती नुसेरात शरणार्थी शिविर में हुए एक अन्य हमले में 15 लोग मारे गए।

नासिर अस्पताल के अनुसार, दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए दो हमलों में 10 लोग मारे गए। इज़रायली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। इज़रायली सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है तथा नागरिकों की मौतों के लिए हमास को दोषी ठहराती है, क्योंकि यह समूह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सक्रिय है।

Share This Article