Vedant Samachar

इजरायल ने अमेरिकी आयात पर सभी शुल्क रद्द किए

Vedant Samachar
2 Min Read

तेल अवीव,02अप्रैल 2025 । इजरायल सरकार ने अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर सभी सीमा शुल्क रद्द कर दिए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच और अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के निर्देश पर इजरायल ने अमेरिका, इजरायल के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार से आने वाले उत्पादों पर अब तक लगाए गए सभी सीमा शुल्क रद्द कर दिए हैं।

बयान में कहा गया कि अमेरिका और इजरायल के बीच 1985 के मुक्त व्यापार समझौते के तहत अमेरिका से आयातित 99 प्रतिशत वस्तुओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई थी। सरकार का मौजूदा फैसला बहुत सीमित संख्या में उत्पादों, ज्यादातर आयातित खाद्य और कृषि उत्पादों से संबंधित होगा।

कार्यालय ने कहा, सीमा शुल्क में कमी से वास्तव में अमेरिका-इज़रायल व्यापार समझौते का विस्तार होगा और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध मजबूत होंगे। इस कटौती से अमेरिका से खाद्य और कृषि उत्पादों के आयात में संभावित विस्तार के साथ जीवन यापन की लागत में संभावित कमी के रूप में इज़रायली उपभोक्ताओं को आश्वासन भी मिलेगा जिसे शून्य सीमा शुल्क दर से लाभ होगा।

अमेरिका इज़रायल का सबसे करीबी सहयोगी और उसका सबसे महत्वपूर्ण व्यापार भागीदार है। इजरायल ने 2024 में अमेरिका को 17.3 अरब डॉलर मूल्य के सामान और 16.7 अरब डॉलर मूल्य की सेवाओं का निर्यात किया।

Share This Article