Vedant Samachar

नगर पालिका में महिला जनप्रतिनिधियों के कामकाज में पति की दखल, क्या यह सशक्तिकरण का मॉडल है?

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा,27 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले की नवगठित बांकीमोगरा नगर पालिका परिषद में गठित प्रेसिडेंट इन काउंसिल (PIC) की बैठक में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बैठक में PIC मेंबरों के साथ उनके पति भी मौजूद रहे, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या आगामी 5 वर्षों तक पत्नी के कामकाज में पति की दखल होती रहेगी?

इस मामले में दबी जुबान से कुछ लोगों ने अपनी आपत्ति की है, लेकिन सत्ता से नजदीकियों के कारण उनका विरोध घुट कर रह गया है। यह तस्वीर उपलब्ध कराई गई है जिसमें PIC की बैठक के दौरान पालिका उपाध्यक्ष के पति और एक अन्य मेंबर के नगर सैनिक पति बैठक में बाकायदा मौजूद हैं।

सरकार से लेकर न्यायालय भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के पक्ष में है, लेकिन यह सशक्तिकरण तब तक संभव नहीं है जब तक वे निर्णय पर स्वयं कोई फैसला न कर सकें। यह सवाल उठता है कि क्या नगर पालिका में महिला जनप्रतिनिधियों के कामकाज में पति की दखल एक सशक्तिकरण का मॉडल हो सकता है?

Share This Article