क्या वो फिर आ रहा? Shaitaan के सीक्वल पर अजय देवगन ने दी हिंट, आर माधवन संग शेयर किया वीडियो

मुंबई :शैतान फिल्म ने 2024 में फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया था. फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो चुका है. अजय देवनग और आर माधवन की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. खासकर विलेन के तौर पर आर माधवन तो छा गए थे. अब फिल्म के एक साल पूरे करने पर अजय ने वीडियो शेयर किया है.

साल 2024 में एक के बाद एक अजय देवगन की कई सारी फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से कुछ फिल्मों ने फैंस को एंटरटेन किया. इसमें सिंघम अगेन का नाम भी शामिल था. लेकिन 2024 में अजय की जिस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो थी शैतान. इस सुपरनेचुरल थ्रिलर को देख फैंस कुर्सी से चिपके रहने के लिए मजबूर हो गए थे. अब इस फिल्म के एक साल पूरे होने पर अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो से ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि अजय देवगन ने वीडियो में कहीं पर भी फिल्म के सीक्वल का जिक्र नहीं किया है.

अजय ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया जिसमें उनका कैरेक्टर जेल में कैद आर माधवन के कैरेक्टर से बात करता नजर आ रहा है. वीडियो में फिल्म के पहले पार्ट के कुछ एक्शन सीन्स हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- एक साल से शैतान कैद है, है क्या? अब अजय द्वारा ये वीडियो शेयर करने के बाद से इसपर रिएक्शन आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- शैतान 2 कब आएगी? एक दूसरे शख्स ने लिखा- सर क्या कहना चाहते हो, पार्ट 2. एक अन्य शख्स ने लिखा- हम शैतान 2 मूवी का इंतजार कर रहे हैं.

की थी ताबड़तोड़ कमाई
भले ही अजय देवगन ने वीडियो में फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की है लेकिन जो हिंट दी है उसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोग इसके दूसरे पार्ट की डिमांड भी कर रहे हैं. और अब तो अजय देवगन ने भी हिंट दे दिया है. वहीं कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में तो ये भी आया था कि फिल्म के 2 नहीं बल्कि 3 पार्ट्स बनेंगे और शैतान 2 और 3 दोनों पर काम भी शुरू हो गया है. पहले पार्ट की बात करें तो इसका निर्देशन विकास बहल ने किया था. ये फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनी थी और 250 करोड़ के करीब कमाने में सफल रही थी. फिल्म में अजय और आर माधवन के अलावा ज्योतिका भी अहम रोल में थीं.