Vedant Samachar

ईरान की ट्रंप को कड़ी चेतावनी, कहा- ‘किसी भी हमले को माना जाएगा पूर्ण युद्ध, देंगे सख्त जवाब’

Vedant Samachar
3 Min Read

वॉशिंगटन/तेहरान,24 जनवरी । ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि तेहरान पर किसी भी तरह के हमले को वह अपने खिलाफ ‘पूर्ण युद्ध’ मानेगा। ईरान ने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में वह हमले का बेहद सख्त जवाब देगा। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी युद्धपोतों का एक बड़ा बेड़ा हिंसा से जूझ रहे मध्य पूर्वी देश की ओर रवाना किया जा रहा है।

रॉयटर्स से बातचीत में एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली सरकार अमेरिका से लगातार मिल रही सैन्य धमकियों का हरसंभव तरीके से जवाब देगी। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि चाहे हमला सीमित हो, व्यापक हो या किसी भी नाम से किया जाए, ईरान उसे पूर्ण युद्ध मानेगा।

जंग को निपटाने के लिए देंगे कड़ा जवाब- ईरान
ईरानी अधिकारी ने कहा, ‘इस बार किसी भी तरह के हमले को हम अपने खिलाफ पूरी जंग समझेंगे और उसे निपटाने के लिए सबसे कड़ा जवाब देंगे।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विमानवाहक पोत अब्राहम लिंकन और तीन विध्वंसक जहाज, जो टॉमहॉक मिसाइलों से लैस हैं, मध्य पूर्व भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिकी वायुसेना ने भी एक दर्जन एफ-15ई लड़ाकू विमान क्षेत्र में तैनात किए हैं।

अमेरिकी दबाव के आगे क्या फूटेगा ईरान का सब्र?
ईरानी अधिकारी ने कहा कि तेहरान हाई अलर्ट पर है। हालांकि, उन्होंने संभावित जवाबी कार्रवाई की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान का सैन्य बल किसी भी सबसे खराब स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ईरान के अधिकारी ने कहा, ‘जो देश लगातार अमेरिकी सैन्य दबाव में रहता है, उसके पास यही विकल्प होता है कि वह अपने पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल कर हमले का जवाब दे और संतुलन बहाल करे।’

ईरान के हिंसक प्रदर्शन में कितनी मौतें हुई?
नए साल की शुरुआत से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने देश को झकझोर दिया है, जिनमें कार्यकर्ताओं के अनुसार अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम ट्रंप के दावोस दौरे से अमेरिका लौटने के बाद सामने आया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर तेज होता दिख रहा है।

Share This Article