नई दिल्ली,02 मई 2025 :राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी खराब रहा है. 11 में से 8 मैच हारकर राजस्थान रॉयल्स की टीम अब प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है. इस निराशाजनक प्रदर्शन ने फ्रैंचाइजी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर कहां कमी रह गई. राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 में प्लेऑफ तक न पहुंच पाना कई कमियों का नतीजा है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन प्रमुख रहा. ऐसे में ये टीम अगले सीजन से पहले अपनी रणनीति पर काम करेगी और कमजोर कड़ियों को मजबूत करने की कोशिश करेगी. जिसके चलते इस सीजन में फ्लॉप रहे कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
शिमरॉन हेटमायर ने किया निराश
इस बार राजस्थान रॉयल्स के शर्मनाक प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर रहे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले शिमरॉन हेटमायर पर राजस्थान की टीम ने बड़ा दांव खेला था और 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन हेटमायर अहम मौकों पर टीम के लिए अपना योगदान नहीं दे सके. हेटमायर से टीम को आखिरी के आवरों में तेज गति से बल्लेबाजी की उम्मीद थी, ताकी वह मुकाबलों को फिनिश कर सकें, लेकिन वह ऐसा करने में नााकम रहे. हेटमायर ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों की 10 पारियों में 20.78 के औसत से सिर्फ 187 रन ही बनाए हैं, जो उन्हें अगले सीजन से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है.
14 करोड़ के ध्रुव जुरेल भी रहे फ्लॉप
2022 के ऑक्शन में यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. लेकिन इस बार उन्हें 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था. यानी उनकी सैलरी 70 गुना बढ़ाई गई थी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स को इसका फायदा नहीं मिल सका. उन्होंने सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी और 3 मैचों में ही 151.42 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद उनके खेल में गिरावट देखने को मिली. जिसके चलते अगली 7 पारियों में वह 143 रन ही बना सके हैं. इस सीजन उनका औसत 35.57 का ही है, जो ध्रुव जुरेल का इस टीम से पत्ता काट सकता है.
जोफ्रा आर्चर भी नहीं कर सके कुछ खास
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा था. लेकिन वह इस सीजन में अभी तक 12 विकेट भी नहीं चटका सके हैं. आर्चर ने अभी तक 11 मैचों में 40.10 के खराब औसत से 11 विकेट ही हासिल किए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने 9.66 की इकॉनमी से रन भी खर्च किए हैं, यानी ना वह रन बचाने में कामयाब हो रहे हैं और ना ही टीम को सफलता दिला पा रहे हैं. ऐसे में जोफ्रा आर्चर पर भी टीम अगले सीजन से पहले बड़ा फैसला ले सकती है.
तुषार देशपांडे ने भी टीम को लगाया चूना
भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इस बार ऑक्शन में काफी डिमांड में रहे थे. राजस्थान रॉयल्स को उन्हें खरीदने के लिए 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगानी पड़ी थी. ऐसे में टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन तुषार देशपांडे पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने मौजूदा सीजन के 8 मैचों में 11.25 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 45.00 की औसत से सिर्फ 6 विकेट की चटकाए हैं. ऐसे में तुषार देशपांडे को भी अगले सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है.
फजलहक फारूकी का नहीं खुला खाता
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी टी20 के स्पेशलिस्ट बॉलर माने जाते हैं. वह नई गेंद से काफी कामयाब रहते थे. जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने इस बार फजलहक फारूकी को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए दिए गए थे. लेकिन फजलहक फारूकी के लिए ये सीजन अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. फजलहक फारूकी ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 12.21 की खराब इकॉनमी से रन दिए हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका रिटेन होना अब ना के बराबर नजर आ रहा है.