बीसीसीआई (BCCI) ने जब आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान किया था, उस समय उन्होंने प्लेऑफ के सभी 4 मैचों के वेन्यू की घोषणा नहीं की थी। अब इसको लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही है. फाइनल मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम से छिन गया है.
इसकी जगह अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 2 टीमों का बड़ा फायदा होने वाला है. जिसमें पंजाब किंग्स टीम का नाम भी शामिल है.
इस स्टेडियम में खेला जा सकता है फाइनल!
क्रिकबज की नई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. वहीं इसके अलावा प्लेऑफ के 2 मुकाबले भी मुल्लांपुर को मिल सकते हैं. नई रिपोर्ट्स के अनुसार 1 जून को आयोजित होने वाला क्वालीफायर 2 भी अहमदाबाद में होस्ट हो सकता है. दरअसल आईपीएल चैंपियन टीम के होम वेन्यू पर ही फाइनल मुकाबला होस्ट किया जाता है. ऐसे में इस बार का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था. हालांकि खराब मौसम के कारण अब बीसीसीआई को वेन्यू बदलने पर मजबूर होना पड़ा है. 3 जून को कोलकाता में बारिश हो सकती है.
पंजाब किंग्स टीम की हो सकती है बल्ले-बल्ले
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुके पंजाब किंग्स की टीम को प्लेऑफ का मुकाबला अपने होम ग्राउंड में खेलने को मिलने वाला है. वहीं ये फायदा गुजरात टाइटंस की टीम को भी होगा. दोनों ही फ्रेंचाइजी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 में नजर आ रही है. प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू का हालांकि अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. फिलहाल टूर्नामेंट में सभी रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिससे पॉइंट्स टेबल में लगातार बदलाव हो रहा है.