Vedant Samachar

IPL 2025: किस बॉल से खेला जाता है आईपीएल, क्या है उसकी कीमत?

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,19मार्च 2025: IPL का मतलब चमक-दमक वाली क्रिकेट तो है ही. लेकिन, उसके अलावा इसमें है क्रिकेट फैंस के लिए ढेर सारा रोमांच और मजा भी है. अब वो रोमांच और मजा आएगा कहां से, तो उसका जवाब है मैदान पर होने वाली रनों की बौछार. IPL में गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों की तूती है. और, वो इसलिए है क्योंकि यहां जो गेंद इस्तेमाल होती है, वो अगर सही से बल्ले पर आ जाती है तो फिर उसका ठीकाना बाउंड्री के पार ही होता है. अब सवाल ये है कि IPL में ऐसी कौन सी बॉल इस्तेमाल होती है? और, सबसे बड़ी बात की उसकी कीमत क्या है?

किस बॉल से खेला जाता है IPL, क्या है कीमत?

IPL में इस्तेमाल में लाई जाने वाली गेंद से जुड़े दोनों सवाल अपने आप में दिलचस्प हैं. गेंद और उसकी कीमत के बारे में जानने की बेचैनी हर क्रिकेट फैंस को रहती ही है? तो आइए इन दोनों सवालों के जवाब से हम आपको रूबरू कराते हैं.

कूकाबूरा गेंद का होता है IPL में इस्तेमाल

IPL में जो गेंद इस्तेमाल में लाई जाती है, वो कूकाबूरा की होती है. गेंद का रंग सफेद होता है. इस बॉल का इस्तेमाल सिर्फ IPL में ही नहीं बल्कि ICC टूर्नामेंट से लेकर किसी भी बाइलेटरल सीरीज में भी होता है? दुनिया में कहीं भी व्हाइट बॉल क्रिकेट होती है तो कूकाबूरा बॉल ही इस्तेमाल होती है? तो ऐसा क्या खास है इस बॉल में? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको कूकाबूरा बॉल का इतिहास समझना होगा. इसकी शुरुआत 1970 के दशक से होती है. यानी जब वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट की शुरुआत हुई और डे-नाइट मैच का कॉन्सेप्ट आया तो पहली बार कूकाबूरा ने ही व्हाइट बॉल बनाई.

क्या है कूकाबूरा गेंद की खासियत?

अब सवाल है कि इस बॉल में ऐसा क्या खास है? तो वो है इस बॉल की लेदर क्वालिटी, जिसके चलते इस गेंद को लंबी दूरी ट्रेवल करने में मदद मिलती है. यही वजह है कि आप IPL में लंबे-लंबे छक्के पड़ते देखते हैं. इस गेंद की मेकिंग पर जाएं तो इसकी सीम बहुत ज्यादा बाहर निकली नहीं है. गेंद की सीम के अंदर की दो लेयर ही बस हाथों से सिली होती है. बाकी सारी सिलाई गेंद में मशीन से की जाती हैं.

गेंद की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

IPL के हरेक सीजन की तरह 2025 में भी कूकाबूरा बॉल का ही इस्तेमाल होने वाला है. इस गेंद की कीमत की बात करें तो वो लगभग 18000 रुपये है.

Share This Article