Vedant Samachar

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा, 23.75 करोड़ के वेंकटेश समेत पूरी KKR टीम को लगाई फटकार

Vedant Samachar
5 Min Read

मुंबई,01 अप्रैल 2025 । मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज सामूहिक रूप से नाकाम रहे। रहाणे को केकेआर ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है। उपकप्तान वेंकटेश अय्यर अब तक इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में साइन किया था। केकेआर की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है।

केकेआर के कप्तान रहाणे ने क्या कहा?
केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी। मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था और इस पर 180-190 रन बनने चाहिए थे। कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है। हमें तेजी से सीखना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन हम रन ही नहीं बना सके थे। हमारे विकेट गिरते रहे। पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। आपने जो टोटल सोच रखा है, ऐसे में उस प्लान को अमल करना मुश्किल होता है। आपको साझेदारी की जरूरत होती है। आप चाहते हैं कि कोई एक बल्लेबाज अंत तक रुके।’

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान
वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘जीत कर अच्छा लगा और यह अहसास संतोषजनक है। हमने इसे एक समूह के रूप में किया और हर किसी ने इसमें योगदान दिया। इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। हम जिन खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं, उसको लेकर हम क्लीयर हैं। इस विकेट से थोड़ी ज्यादा मदद मिली और हमें लगा कि अश्विनी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है।’

हार्दिक ने कहा, ‘सबसे पहले मैं स्काउट्स को धन्यवाद देना चाहूंगा, यह सब स्काउट्स के कारण है। सभी एमआई स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन बच्चों को चुना है। हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लग रहा था कि उनके पास वह एंगल और लेट स्विंग है। अश्विनी का एक्शन अलग था और साथ ही वह लेफ्टी हैं। जिस तरह से उन्होंने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। उन्होंने क्विंटन के उस कैच के साथ बेहतरीन शुरुआत की। एक तेज गेंदबाज को इतना ऊंचा कूदते हुए देखना बहुत अच्छा था।’

मैच में क्या हुआ?
अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार और 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने वाले रियान रिकेलटन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को आईपीएल के मैच में आठ विकेट से हराया। पंजाब के 23 साल के अश्विनी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिए। मुंबई ने इस सत्र में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम पर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है।

अश्विनी आईपीएल में पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। जवाब में इस सत्र में मुंबई से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन ने 41 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाकर मेजबान टीम को 12.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 121 रन तक पहुंचा दिया। यह इस सत्र में मुंबई की पहली जीत है। उन्हें पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। सूर्यकुमार यादव नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा 13 और विल जैक्स 16 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हुए।

Share This Article