कोरबा ,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : तिलकेजा स्थित PM SHRI SAGES TILKEJA में दिनांक 28 अप्रैल 2025 को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर तथा ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एम. आर. श्रीवास ने की। उन्होंने छात्रों को भविष्य की तैयारी हेतु इस तरह के व्यावहारिक अनुभवों की महत्ता बताते हुए बधाई दी।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर ट्रेड के व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री राहुल सिंह राठौर एवं ऑटोमोबाइल ट्रेड के प्रशिक्षक श्री कुंज बिहारी वरदीया ने छात्रों को इंटर्नशिप की अवधि में दिए गए प्रशिक्षण व उनके प्रदर्शन की सराहना की।
प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री आर के जायसवाल ने किया।