Vedant Samachar

International Women’s Day: सरकार की विशेष पहल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा

Lalima Shukla
2 Min Read

जयपुर, 6 मार्च : राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार ने 8 मार्च को विशेष पहल करते हुए पूरे राजस्थान में रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की है. रोडवेज की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह के निर्देश पर बुधवार को यह घोषणा की गई. रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि निशुल्क यात्रा की सुविधा 8 मार्च की मध्य रात्रि से 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

यह ऑफर राजस्थान की राज्य सीमा के भीतर चलने वाली सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों पर लागू है. एसी और वोल्वो बसें इस योजना में शामिल नहीं हैं. अंतरराज्यीय मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क यात्रा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर ही लागू होगी. अधिकारी ने बताया कि अगर कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो राजस्थान के भीतर उसकी यात्रा निशुल्क होगी और राज्य की सीमा पार करने के बाद उसे दिल्ली की शेष यात्रा के लिए टिकट खरीदना होगा. 

राजस्थान रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी गतिशीलता को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने दोहराया कि मुफ्त यात्रा सुविधा केवल गैर-एसी बसों के लिए उपलब्ध है और यह राजस्थान के अंदर ही सीमित है. अधिकारियों ने कहा कि यह पहल महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है और इसका उद्देश्य इस विशेष अवसर पर महिलाओं के लिए सुविधाजनक और लागत-मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.

Share This Article