Vedant Samachar

KORBA:महिलाओं के सम्मान के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस….

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,09मार्च 2025 (वेदांत समाचार) कोरबा को मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में महिला शिक्षा, समानता और समाज में महिलाओं की भूमिका को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत महिला शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए प्रेरणादायक भाषण से की गई बताया, “महिला दिवस केवल एक दिन नहीं है, बल्कि यह हमें हर दिन महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और उनके योगदान की सराहना करने का अवसर प्रदान करता है।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं के द्वारा शिक्षिकाओं एवं गृहणियों का सम्मान किया। शिक्षक रामावतार साकरे के द्वारा रामचरित मानस की श्लोक आदि के माध्यम से युगों पूर्व से ही महिला सम्मान आदि के बारे में बताया।

इसके अलावा, महिला अधिकारों पर एक संवाद सत्र भी आयोजित किया जिसमे सभी महिला सदस्यों ने अपनी बातें साझा कीं और छात्रों को महिलाओं के समान अधिकारों और अवसरों के महत्व के बारे में जागरूक किया।

विद्यालय में मनाए गए इस महिला दिवस कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं के योगदान को सराहा, बल्कि समाज में समानता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बढ़ाया

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share This Article