Vedant Samachar

यातायात पुलिस एवं आमजन के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान हुई और भी सरल और सुगम

Vedant samachar
4 Min Read


बिलासपुर, 27 अप्रैल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में शहर के समस्त नागरिकों को सुविधा प्रदान करने हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा अपने समस्त एरिया प्रभारी का “नामावली बोर्ड” एरिया के प्रमुख जगह पर लगाई जा रही है ताकि यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित एरिया के प्रभारी अधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त हो सके एवं उनसे संपर्क स्थापित कर शीघ्र ही किसी भी प्रकार की यातायात समस्या या अप्रिय स्थिति के दौरान नागरिकों द्वारा त्वरित संपर्क स्थापित किया जा सके।
इस हेतु जिले में यातायात व्यवस्था देख रहे समस्त पेट्रोलिंग टीम के सभी प्रभारी, नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग पर 24×7 सेवाएं देने वाले अधिकारी कर्मचारियों के नाम, यातायात नियमों का उल्लंघन कर तेज गति से फर्राटेदार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने वाले इंटरसेप्टर वाहन में लगे स्पीडोमीटर एवं स्पीड राडार गन के प्रभारी अधिकारी एवं पूरे जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन कर मार्ग में अनावश्यक वाहन खड़ी कर आवागमन को अवरूद्ध करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले क्रेन के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित किया जा रहा है।


यातायात पुलिस बिलासपुर के इस अभिनव पहल से समस्त नागरिकों को यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सभी कनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों तक की एरिया वाइज उपस्थिति की जानकारी प्राप्त होगी एवं आम नागरिकों को यातायात पुलिस के किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को संपर्क स्थापित करने में सहज हो सकेगा। नगर के कोई भी आम नागरिक कभी भी कहीं पर भी व्यस्ततम जगहों पर लग रही जाम, भीड़ या वाहनों को बेतरतीब खड़े करने से मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में उक्त अधिकारियों, कर्मचारियों से संपर्क स्थापित कर यातायात अवरोध या बाधित जगह पर बुलाकर किसी भी समय उक्त समस्या का समाधान की जा सकेगी।


विदित हो कि यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा बिलासपुर जिले में यातायात व्यवस्था को सरल,सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से सुचारू रूप से चलाने हेतु शहर के अंदरूनी और बाहरी क्षेत्रों में पांच शहर पेट्रोलिंग टीम, तीन क्रेन पेट्रोलिंग टीम, तीन नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम, एक इंटरसेप्टर (स्पीड राडार गन व स्पीडोमीटर टीम) लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर मार्ग को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं एवं आई टी एम एस के सभी चौक चौराहे एवं मार्गो में विभिन्न जगहों पर लगे हुए 550 से अधिक कैमरे द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।


वहीं यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा जिले में 250 से अधिक यातायात मितान के रूप में यातायात कार्यों हेतु पुलिस जन सहयोगी के रूप में अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की यातायात व्यवधान की स्थिति में त्वरित बाधित आवागमन को दूर करने में सहयोग प्रदान करने हेतु नामांकित की गई है जिनके द्वारा कहीं पर भी किसी भी प्रकार की आवागमन से संबंधित समस्या होने पर अविलंब सहायता प्रदान की जा रही है।


यातायात पुलिस बिलासपुर की आम जनता से अपील है कि सभी जगह पर वाहन चलाते समय आई टी एम एस एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व जवानों के द्वारा निरंतर नजर रखी जा रही है अतः जिले के किसी भी हिस्से में वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर का सहयोग करें।

Share This Article