Indian Railway : रेल यात्रियों को नहीं पता ट्रेन में मुफ्त मिलती हैं ये 4 सुविधाएं, क्या आपको है मालूम?

Indian Railway : भारत में रेलवे यात्रा का सबसे सुगम और सस्ता माध्यम है. यही वजह है कि देश में रोजाना लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इसके साथ ही भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है, जिसकी वजह से लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन को ही पसंद करते हैं.

ऐसे में भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों की जरूरतों और सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है. इस क्रम में रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए कई निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई हैं. वो बात अलग है कि इन सुविधाओं के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं हैं. रेलवे की तरफ से ये सुविधाएं यात्रियों को यात्रा सुलभ और आरामदायक बनाने के लिए दी जाती हैं. 

1- मुफ्त वेटिंग हॉल-

अगर आप रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं या आपको कोई ट्रेन चेंज करनी है तो आप रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध एसी या नॉन-एसी वेटिंग हॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए रेल यात्रियों को केवल अपना वैध ट्रेन टिकट दिखाना होगा. 

2- फ्री भोजन सुविधा-

अगर कोई यात्री शताब्दी, राजधानी या दुरंतों जैसी गाड़ियों से यात्रा करता है और किसी वजह से ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है तो भारतीय रेलवे की तरफ से यात्री को फ्री में भोजन मिलता है. यही नहीं, ऐसे में अगर आप अपनी पसंद का खाना मंगवाना चाहते हैं तो रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

3- स्टेशन पर सामान रखने की सुविधा-

यह कम ही लोगों को पता है कि भारतीय रेलवे प्रमुख स्टेशनों पर क्लॉकरूम और लॉकर रूम की सुविधा प्रदान करता है. यहां कोई भी रेलवे यात्री कम से कम 30 महीने तक अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं. 

4- फ्री मेडिकल सुविधा-

ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर कोई यात्री बीमार पड़ जाता है तो रेलवे की तरफ से उसको फ्री मेडिकल सुविधा प्रदान की जाती है. इसके लिए यात्री ट्रेन अधीक्षक, टिकट कलेक्टर या किसी अन्य रेलवे अधिकारी से संपर्क कर सकता है.