Vedant Samachar

India-Pakistan War Update : “सभी हेल्थ केयर स्टाफ की छुट्टी रद्द करें…”, स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने दिए निर्देश

Vedant samachar
1 Min Read

आज सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों की बैठक हो रही हैं. रक्षा, गृह, वित्त, स्वास्थ्य मंत्रालयों की बैठक हो रही हैं. रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने अलग-अलग बैठकें की हैं. अपने-अपने मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ये बैठकें की हैं. सुरक्षा व्यवस्था, सीमावर्ती राज्यों, वित्तीय व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा की जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी. कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी की जा रही है. बैठक में देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बैठक में कहा है कि सभी हेल्थ केयर स्टाफ को छुट्टी रद्द करके कम पर लौटें. नड्डा को जानकारी दी गई है कि भारत और पाकिस्तान बॉर्डर से सटं जितने भी निजी और सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को अलर्ट पर रखा गया. इस बैठक में सभी फार्मा कंपनी के सीईओ सीएमडी मौजूद रहे.

Share This Article