Vedant Samachar

भारत-पाकिस्तान तनाव और वैश्विक अनिश्चितता के बीच शेयर बाजार में गिरावट, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,06 मई 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध के तनाव के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरावट के साथ लाल निशान में हैं। सेंसेक्स 207 अंक लुढ़ककर 80,589 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 24,390 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर भी नुकसान में हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, और कंज्यूमर ड्यूराबल्स इंडेक्स में दर्ज की गई है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले बाजार में अस्थिरता* अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों के बीच अनिश्चितता के चलते बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से जुड़ी चिंताओं के बीच शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

Share This Article