Vedant Samachar

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है: ओम बिरला

Vedant Samachar
2 Min Read

आगरा,24मार्च 2025 । लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत उद्योग और सेवाओं से लेकर प्रौद्योगिकी और पर्यटन तक अनेक क्षेत्रों में वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी आर्थिक शक्ति बन गया है।

उन्होंने इस बात की सराहना किया कि भारत अब केवल प्रमुख उपभोक्ता बाजार नहीं रहा बल्कि नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए विश्व मंच पर अग्रणी देश बन गया है । बिरला ने इस बात पर बल दिया कि आगरा विशेष रूप से राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि आगरा के हस्तशिल्प, चमड़ा और वस्त्र उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भारत में यहां मिला सोने का विशाल भंडार, तेज हुई खोजबीन

उत्तर प्रदेश में आगरा की यात्रा के दौरान, बिरला ने नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी द्वारा आयोजित ‘स्वर्गीय धर्मपाल विद्यार्थी व्याख्यान माला’ में ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने फार्मास्यूटिकल्स और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भारत के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश के फार्मास्यूटिकल उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल किफायती होने के लिए नहीं बल्कि अनुसंधान और नवाचार के लिए भी सुविख्यात है ।

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती शक्ति के बारे में बात करते हुए बिरला ने कहा कि भारतीय इनोवेटर्स की युवा पीढ़ी इस परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं । उन्होंने इस तकनीकी प्रगति में आगरा की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि विनिर्माण और नवाचार क्षेत्रों में हुई प्रगति के साथ आगरा में और अधिक विकास की क्षमता है ।

Share This Article