नई दिल्ली ,22फ़रवरी2025 : भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का हर किसी को इंतजार है. वहीं फैंस टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी एक्साइटेड हैं. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कौन-कौन से खिलाड़ी धूम मचा सकते हैं. एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार खत्म होने को है. 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर दोनों टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी में भिड़ंत होगी. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित-विराट या शुभमन का बल्ला आग उगलेगा या फिर शमी-राणा की गेंदें कहर बरपाएगी या जडेजा-अक्षर की फिरकी का जादू देखने को मिलेगा? ये तो वक्त ही बताएगा कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कौनसे खिलाड़ी क्या करते हैं, फिलहाल उससे पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं. आइए जानते हैं कि महामुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग, नंबर 3 पर कोहली
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग में उतरेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने नाबाद शतक बनाया था और रोहित ने 41 रनों की शानदार पारी खेली थी. विराट कोहली का नंबर तीन पर आना तय है जिनके आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार हैं. श्रेयस अय्यर नंबर चार पर देखने को मिलेंगे.
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी करेंगे कमाल
अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम में उतरे थे, वो नंबर पांच पर पाकिस्तान के खिलाफ भी उतर सकते हैं. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और फिर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा नजर आएंगे. जडेजा, अक्षर और हार्दिक बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. क्योंकि तीनों खिलाड़ी ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आते हैं.
तेज गेंदबाजी में शमी और राणा पर ही दारोमदार
हर्षित राणा और मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में धारदार गेंदबाजी की थी. शमी ने पांच विकेट लिए थे जबकि राणा के खाते में तीन विकेट आए थे. ऐसे में एक बार फिर से दोनों के कंधे पर पाकिस्तान के खिलाफ भी तेज गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा. जबकि कुलदीप यादव का खेलना भी तय है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ कोई विकेट तो नहीं मिला था लेकिन कुलदीप ने सिर्फ 4.30 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.