IND vs PAK: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा विराट कोहली का कवर ड्राइव; इस शॉट से क्यों है इतना प्यार? खुद खोला राज

दुबई,24फ़रवरी2025। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के 242 रन के लक्ष्य को भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 111 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। विराट पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाए। अब मैच के बाद उन्होंने कवर ड्राइव को लेकर अपने प्यार को जाहिर किया है। बीसीसीआई ने विराट का यह वीडियो साझा किया है।

कोहली को कवर ड्राइव से प्यार क्यों?
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में विराट कवर ड्राइव की तैयारी करते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ‘यह शॉट पिछले कुछ वर्षों में मेरी कमजोरी रही है। मैंने पिछले कुछ वर्षों में इस शॉट पर खूब रन भी बटोरे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मैंने अपने शॉट्स पर भरोसा जताया। शुरुआत में जो मैंने जो कुछ रन बटोरे वह कवर ड्राइव पर थे। मैं यही सोच रहा था कि इसे जारी रहने देता हूं और थोड़ा जोखिम उठाते हुए अपने शॉट्स को खेलना जारी रखता हूं। जब मैं इस तरह के कवर ड्राइव्स खेलता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं। व्यक्तिगत रूप से यह मेरे लिए एक अच्छी पारी रही। एक टीम के तौर पर भी हमने अच्छा काम किया। किसी महत्वपूर्ण मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा लग रहा है। इस मैच से सेमीफाइनल के लिए जगह दाव पर था। ऐसे मुकाबले में योगदान देना और टीम को जिताना और क्वालिफाई कराने पर अच्छा महसूस हो रहा है।

‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी से प्यार’
कोहली ने कहा, ‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जो एक चीज मेरे दिमाग में हमेशा रहती है वह यह है कि मुझे बीच के ओवरों पर नियंत्रण बनाए रखना होता है। मुझे स्पिनरों के खिलाफ जोखिम नहीं लेना और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना होता है। चेज करते हुए मैच को खत्म करने पर मुझे काफी अच्छा लगता है। मैं इस की स्थिति को प्राथमिकता देता हूं। पिछले कई वर्षों से मेरा टीम में किरदार वही रहा है। मैं खुद को शांतचित रखने की कोशिश करता हूं और हमेशा टीम को जिताने की कोशिश करता हूं।’

‘भारत-पाकिस्तान मैच का माहौल शानदार’
दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच पर कोहली ने कहा, ‘जब भी पाकिस्तान के साथ मैच होता है तो माहौल काफी अच्छा हो जाता है। खासतौर पर इस क्षेत्र में क्योंकि दोनों टीमों के बराबर फैंस होते हैं। यह टीम के लिए व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक शानदार दिन रहा है।’ कोहली ने खुशदिल शाह के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ भारत को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ‘मैं पारी को आगे बढ़ने की गति से खुश था। मैं एकदिवसीय मैचों में इसी तरह खेलना पसंद करता हूं। मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है और मेरे लिए आलोचनाओं को दूर रख कर खेल पर ध्यान रखना जरूरी था।’ वनडे करियर का 51वां शतक जड़ने के बाद कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए इस तरह के मैचों को लेकर उम्मीदों से तालमेल बनाना आसान है। मैं खुद से कहता रहा कि क्षेत्ररक्षण के दौरान मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। यही कारण है कि मुझे इस पर गर्व है।’

error: Content is protected !!