Vedant Samachar

IND vs PAK: अक्षर के डायरेक्ट हिट से आउट हुए इमाम, हार्दिक ने की बाबर की बोलती बंद; तस्वीरों में मैच का रोमांच

Vedant Samachar
3 Min Read

दुबई,23फ़रवरी2025। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का आगाज हो चुका है। मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में हावी नजर आ रही है। यहां हम आपको तस्वीरों के जरिए इस महासंग्राम के कुछ खास पलों की जानकारी दे रहे हैं….

जसप्रीत बुमराह –

पिछले महीने 31 वर्षीय गेंदबाज को आईसीसी ने साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ा था। इसके अलावा बुमराह साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुने गए। अब भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले आईसीसी ने उन्हें इन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। वह पीठ में चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया गया। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

भारत बनाम पाकिस्तान

भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल फखर जमां की जगह इमाम उल हक खेल रहे हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। हिटमैन ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला लेने वाले थे। इसलिए टॉस हारने का उन्हें नुकसान नहीं हुआ है।

बाबर-हार्दिक –

महासंग्राम की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने पहला झटका पाकिस्तान को 41 रन के स्कोर पर दिया। हार्दिक पांड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वह 23 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इमाम को रन आउट करने के बाद अक्षर –

पाकिस्तान को पारी के 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। पाकिस्तान को लगातार दूसरे ओवर में झटका लगा है। इससे पहले नौवें ओवर में हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। वह 23 रन बना सके थे।

Share This Article