Vedant Samachar

IND vs BAN: लप्पू सा कैच नहीं लपक पाए रोहित शर्मा, कप्तान की गलती के कारण हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल

Vedant Samachar
1 Min Read

दुबई,21फरवरी 2025। पारी का नौवां फेंक रहे अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। चौथी गेंद पर अक्षर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा इस कैच को नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।

Share This Article