Vedant Samachar

गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाया लू का खतरा

Vedant samachar
3 Min Read

बचने के लिए धूप में निकलने से पहले खाएं ये चीजें

गर्मियों के मौसम में चलने वाली गर्म हवा आपके शरीर और आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। लू से बचने के लिए आपको अपने डाइट प्लान पर खास ध्यान देना चाहिए। आपको अपने खान-पान में कुछ ऐसी पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए जो आपकी बॉडी को अंदर से ठंडा रखने में कारगर साबित हो सकती हैं। आइए ऐसी ही कुछ खाने-पीने की चीजों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

कर सकते हैं तरबूज का सेवन

गर्मियों में तरबूज जैसे फल का सेवन करना आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फल में लगभग 90 प्रतिशत पानी होता है जिसकी वजह से आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। तरबूज खाने से आप लू लगने के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

जरूर पिएं छाछ

गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले चाय या फिर कॉफी जैसी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर आप लू की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो आपको धूप में निकलने से पहले छाछ जरूर पीनी चाहिए। छाछ में मौजूद तत्व न केवल आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखने में बल्कि आपके शरीर को ठंडा रखने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।

फायदेमंद साबित होगा खीरा

खीरे में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपको लू से बचा सकते हैं। गर्मियों में आपको खीरे को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। लू के साथ-साथ डिहाइड्रेशन के खतरे को कम करने के लिए भी खीरे का सेवन किया जा सकता है।

कंज्यूम करें आम पन्ना

गर्मियों में अक्सर आम पन्ना खाने की सलाह दी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम पन्ना की तासीर ठंडी होती है। तपती हुई धूप में निकलने से पहले आम पन्ने का सेवन जरूर करें। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप भुने हुए जीरे और नमक के साथ इसे मिक्स कर कंज्यूम कर सकते हैं।

Share This Article