कोरबा,15 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोरबा में गौमाता के प्रति युवाओं की जागरूकता बढ़ती जा रही है। बालको के परसाभाटा क्षेत्र में एक गौवंश गड्ढे में गिर गया था, जिसे युवा संगठन परसा भाटा के तरुण चौहान, सुमित आदि युवाओं ने बड़ी मुश्किलों से बाहर निकाला। हालांकि, चिकित्सीय उपचार के दौरान गौमाता की मृत्यु हो गई।
युवाओं ने किया गौमाता का अंतिम संस्कार
शाम होने के कारण शासन प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल पाया, तब उक्त संगठन के युवाओं ने मिलकर गौमाता को दूर जंगल में लेकर गए और गड्डा खोदकर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। इस दौरान युवाओं ने शांति का दीप भी प्रज्जवलित किया।
जिला गौ सेवा संयोजक की पहल
जिला गौ सेवा संयोजक लालिमा जायसवाल ने बताया कि गौ सेवा गतिविधि में अनेक आयाम जैसे गोमाता के उपचार, जैविक कृषि, गोबर गोमूत्र उत्पाद, गोकथा, गौ ऊर्जा, गौ आधारित मनुष्य चिकित्सा, गौ विज्ञान परीक्षा आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों से लेकर बड़ों तक को गौमाता की सेवा से जोड़ने की प्रक्रिया लगातार चल रही है।
युवाओं में बढ़ रही संवेदनशीलता
गौमाता के प्रति युवाओं की बढ़ती जागरूकता और संवेदनशीलता एक सकारात्मक संकेत है। इससे पता चलता है कि युवा वर्ग गौमाता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहा है और उनकी सेवा के लिए आगे आ रहा है।