Vedant Samachar

श्रीनगर-जम्मू जेल की बढ़ाई सुरक्षा,5 IED और वायरलेस सेट बरामद,ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को पुंछ में भी आतंकियों का ठिकाना मिला…

Vedant Samachar
2 Min Read

श्रीनगर,05 मई 2025। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश में जम्मू-कश्मीर के जंगलों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को पुंछ में भी आतंकियों का ठिकाना मिला है, जहां से टिफिन में आईईडी बरामद किए गए हैं। फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों ने संकेत दिया है कि जम्मू-कश्मीर की जेलों पर संभावित आतंकी हमला हो सकता है। इसे लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट में खुफिया इनपुट के हवाले से कहा गया है कि आतंकी जम्मू की कोट बलवाल जेल और श्रीनगर सेंट्रल जेल को निशाना बना सकते हैं। इन जेलों में बड़े आतंकियों से लेकर स्लीपर सेल के सदस्य तक बंद हैं।

डीजी CISF ने की समीक्षा

खुफिया जानकारी के आधार पर जेलों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और किसी भी घटना से बचने के उपाय किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि डीजी (सीआईएसएफ) ने स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की थी। वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर की जेलों को सीआरपीएफ से लेकर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

बैसरन में मौजूद थे और आतंकी

एनआईए के सूत्रों ने पहले दावा किया था कि ऐसे संकेत हैं कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी दक्षिण कश्मीर में छिपे हुए हैं और सक्रिय हैं। सूत्रों का कहना है कि विश्वसनीय जानकारी है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। उनका कहना है कि संदेह है कि बैसरन में हमले के दौरान कुछ दूरी पर और भी आतंकी मौजूद थे और संभावित रूप से कवर फायर देकर आतंकियों को बचाने की कोशिश कर सकते थे।

Share This Article