कोरबा,05अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार): कोरबा जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। शनिवार को दर्री थानांतर्गत पुराने शराब दुकान के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने धुआं देखा और दमकल विभाग को सूचित किया। तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।