Vedant Samachar

रायपुर प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार और संपादक स्व. गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का उद्घाटन आज…

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर ,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । वरिष्ठ पत्रकार और संपादक स्व. गोविंद लाल वोरा की स्मृति में रविवार को शाम 5 बजे रायपुर प्रेस क्लब परिसर में गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल की विशेष उपस्थिति रहेगी। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। भोपाल, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने बताया कि स्व. गोविंद लाल वोरा की स्मृतियों को अमर रखने के लिए इस लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। यह लाइब्रेरी युवाओं को पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित करेगी। प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष रहे स्व. वोरा ने अपना जीवन शिक्षा, समाज और पत्रकारिता को समर्पित किया। वे समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनके नाम पर स्थापित यह लाइब्रेरी युवा पत्रकारों को आदर्श पत्रकार बनने की प्रेरणा देगी।

Share This Article