पाकिस्तान की इस टीम की जीत में सिराज ने 10 रन पर गिराए 3 विकेट, बाबर आजम के दोस्त ने मारे 12 छक्के-चौके

नई दिल्ली ,19मार्च 2025: पाकिस्तान में इन दिनों नेशनल T20 कप खेला जा रहा है, जहां 18 मार्च को खेले एक मुकाबले में सिराज का जलवा दिखा. मैच में दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को जिताया बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. ये मुकाबला मुल्तान और आजाद जम्मू-कश्मीर रीजन की टीम के बीच खेला गया था, जहां गेंद और बल्ले दोनों से आतंक मचाकर 27 साल के खिलाड़ी शारून सिराज ने जीत का माहौल तैयार किया. वो इस मैच में मुल्तान की टीम का हिस्सा थे. मुल्तान ने मुकाबला 10 गेंद पहले 5 विकेट से जीता.

सिराज ने 4 ओवर में 10 रन देकर लिए 3 विकेट

मुकाबले में शारून सिराज का कहर पहले गेंद से टूटा. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने उतरी आजाद जम्मू-कश्मीर रीजन के खिलाफ ना सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी लिए. शारून सिराज ने 4 ओवर के अपने स्पेल में आजाद जम्मू-कश्मीर रीजन के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान 2.50 की इकॉनमी से उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए.

सिराज के अलावा मैच में मोहम्मद इस्माइल ने भी 3 विकेट लिए. दोनों गेंदबाजों के बरपाए कहर की बदौलत आजाद जम्मू-कश्मीर रीजन की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर बस 164 रन बनाए.

इमाम उल हक ने 46 गेंदों पर ठोके 79 रन, 12 छक्के-चौके

अब मुल्तान के सामने 165 रन बनाने की चुनौती थी, जिसे हासिल करने में बाबर आजम के जिगरी दोस्त इमाम उल हक का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए यहां भी जबरदस्त बल्लेबाजी की. मुल्तान की ओर से ओपनिंग करने उतरे इमाम उल हक ने 12 छक्के- चौके उड़ाते हुए सिर्फ 46 गेंदों में ही 79 रन ठोक दिए. 171.73 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस इनिंग में जो 12 बाउंड्रीज लगी, उसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

बल्ले से भी छाए सिराज, टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे

इमाम उल हक के अलावा सिराज ही टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए, सिराज के ऑलराउंड खेल और इमाम उल हक के बल्ले से खेली बेजोड़ पारी की बदौलत मुल्तान की टीम ने 165 रन के लक्ष्य को 10 गेंद पहले यानी 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. ये मुल्तान की 2 मैचों में पहली जीत रही.