अंबिकापुर,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित ’रिमोट सेकंड चांस’ प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ की किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को ओपन बोर्ड के माध्यम से कक्षा दसवीं की तैयारी का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। यह कार्यक्रम उन महिलाओं और किशोरियों के लिए एक नई राह लेकर आया है, जो किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गई थीं।
प्रथम संस्था, एक गैर सरकारी समाजसेवी संगठन है जोकि शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रहा है। संस्था का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी हेतु मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण देना है। इस दौरान प्रतिभागियों को बुनियादी शिक्षा से लेकर मुख्य विषयों की मजबूत नींव प्रदान की जाती है, ताकि वे ओपन बोर्ड की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर सकें।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं
रिमोट सेकंड चांस में केवल 14 वर्ष से अधिक आयु की किशोरी बालिकाएं और महिलाएं पात्र होंगे। इसमें निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा सामग्री एवं मार्गदर्शन प्राप्त होंगे। ओपन बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरवाने एवं परीक्षा दिलवाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। आगे की शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं आत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक श्री धनेश कुमार भास्कर द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर पात्र एवं इच्छुक लाभार्थियों की पंचायतवार सूची तैयार कर संस्था को प्रदान की जाएगी, जिससे कोई भी पात्र महिला या किशोरी इस अवसर से वंचित न रह जाए।
प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम की गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु स्थानीय अमले को सक्रिय रूप से जोड़ते हुए नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। रिमोट सेकंड चांस की यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा।