Vedant Samachar

शानदार आतिशबाजी के बीच अतिथियों की मौजूदगी में स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आज भव्य शुभारंभ

Vedant Samachar
3 Min Read

कोरबा,18 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित होने वाले स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 18 मार्च मंगलवार को हो रहा है। घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के मुख्य आतिथ्य में होगा।
इस मौके पर स्व. श्री मेहता के सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र मेहता, राजेन्द्र मेहता भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ अवसर पर पहला मैच एसईसीएल कोरबा व सीएसईबी ईस्ट एवं दूसरा मैच बालको 11 एवं एसईसीएल दीपका के मध्य खेला जाएगा। हर वर्ष क्रिकेट प्रेमियों को इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसका मंगलवार को शुभारंभ होने जा रहा है। कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा विगत 20 वर्षों से अंचल के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन 18 मार्च से घंटाघर ओपन आडिटोरियम मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों के बीच क्रिकेट का कड़ा मुकाबला होगा। दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट का रोमांच अपनी चरम पर होगा।


शुभारंभ अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल, श्रीमती भानुमति जायसवाल, अजय गोंड़, तीरथराम साहू, श्रीमती धनकुमारी गर्ग, श्रीमती उर्वशी राठौर, श्रीमती ममता यादव, अजय कुमार चंद्राकर, सरोज शांडिल्य आदि उपस्थित होंगे।
आतिशबाजी के बीच अतिथियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी और ईनाम से नवाजा जाएगा। हर मैच में मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता की खासियत है कि इसमें प्रशासनिक के साथ-साथ विभिन्न विभागों की टीमों के खिलाड़ी शामिल होते हैं। कोरबा जिला ही नहीं प्रदेश भर में इस प्रतियोगिता ने अपनी विशेष पहचान बनायी है। इस प्रतियोगिता में कलेक्टर 11, एसपी 11, बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल कोरबा, एसईसीएल दीपका, एसईसीएल कुसमुण्डा, सीएसईबी ईस्ट, सीएसईबी वेस्ट, अधिवक्ता 11, मेयर 11, मंत्री 11, रेलवे 11, विद्युत वितरण विभाग, कमिश्नर 11, कोरबा प्रेस क्लब की टीम शिरकत करेंगी।

Share This Article