Vedant Samachar

छत्तीसगढ़:अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिर मौसम बदलने वाला, प्रदेश में 2 अप्रैल से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम, छाए रहेंगे बादल…

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिर मौसम बदलने वाला है। 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई हैं । इस वजह से कुछ क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। पिछले दो दिनों से रायपुर सबसे गर्म बना हुआ है। रविवार को यहां तापमान 40.4 डिग्री रहा।

तापमान का हाल: कहां कितना पारा चढ़ा?

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में तापमान में बदलाव देखा गया। कुछ जिलों में पारा चढ़ा तो कुछ में मामूली गिरावट भी दर्ज हुई।

जिन जिलों में गर्मी बढ़ी:

कांकेर: 37.8°C (+1.9°C)
दंतेवाड़ा: 38.8°C (+3.4°C)
सुकमा: 38.7°C (+2.1°C)
जहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई:

सरगुजा: 34.5°C (-4.6°C)
बिलासपुर: 38.8°C (-2.2°C)
रायपुर: 40.4°C (-0.4°C)
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान

प्रदेश के सभी जिलों में आकाश साफ रहेगा।
अधिकतम तापमान 41°C तक पहुंच सकता है।
न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहेगा।

Share This Article