छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कड़ाई से पूछताछ…खुद को बताया था कलयुग का कल्कि अवतार

कोरबा, 09 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विकास कुमार यादव है, जो कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का निवासी है।

मिली जानकारी अनुसार कोरबा जिले में उरगा थानांतर्गत नवापारा गांव में खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखने के साथ ही एक बुजूर्ग को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी का नाम विकास कुमार यादव है,जो कोरबा-चांपा जिले की सीमा से लगे सिवनी गांव के सिंचाई कॉलोनी का निवासी है,जिसने सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए कई साजिशें रची। यह पूरी घटना नवापारा गांव में रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंधो को लेकर घटी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक महिला के साथ अवैध संबंधों के कारण हत्या की थी। आरोपी ने जिस बुजुर्ग रामसिंह कंवर की हत्या की थी, दरअसल उसका इरादा उसके पुत्र जगदीश कंवर की हत्या करना था, लेकिन धोखे से उसने जगदीश के पिता रामसिंह कंवर को मौत की नींद सुला दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की थी, जिसने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।